--------------------------------------------
भारतीय इतिहास में हुए प्रमुख युद्धों के नाम, कब और किसके बीच हुए पर आधारित सामान्य ज्ञान विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं के लिए बहुमूल्य'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''326 ((हाईडेस्पीज का युद्ध))सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच जिसमे सिकंदर की विजय हुई*__________________________26 *((कलिंग की लड़ाई सम्राट))अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था और युद्ध के रक्तपात से विचलित होकर उन्होंने युद्ध न करने की कसम खाई*__________________________712 *((सिंध की लड़ाई मोहम्मद) कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की |*__________________________1191 *((तराईन का प्रथम युद्ध)) मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ था | चौहान की विजय हुई |*__________________________1192 *(तराईन का द्वितीय युद्ध) मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच| इसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई |*__________________________1194 *(चंदावर का युद्ध इसमें) मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया |*__________________________1526 *(पानीपत का प्रथम युद्ध) मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच |*__________________________1527 *(खानवा का युद्ध इसमें बाबर)ने राणा सांगा को पराजित किया |*__________________________1529 *(घाघरा का युद्ध इसमें बाबर)ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया |*__________________________1531 *(चौसा का युद्ध ) इसमें शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया |*__________________________1540 *कन्नौज (बिलग्राम का युद्ध)इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया |*__________________________1556 *(पानीपत का द्वितीय युद्ध)अकबर और हेमू के बीच |*__________________________1565 *(तालीकोटा का युद्ध इस) युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्यूंकि बीजापुर, बीदर,अहमदनगर व गोलकुंडा की संगठित सेना ने लड़ी थी |*__________________________1676 *(हल्दी घाटी का युद्ध) अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई|*__________________________1757 *(प्लासी का युद्ध)अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीवपड़ी |*__________________________1760 *(वांडीवाश का युद्ध)अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई |*__________________________1761 *(पानीपत का तृतीय युद्ध)अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच | जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई |*__________________________1764 *(बक्सर का युद्ध)अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच | अंग्रेजो की विजय हुई | अंग्रेजो को भारत वर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा |*__________________________1767-69 *(प्रथम मैसूर युद्ध) हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई |*__________________________1780-84 *(द्वितीय मैसूर युद्ध)हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा |*__________________________1790 *(तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध) टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारासमाप्त हुई |*__________________________1799 *(चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध) टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच , टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ |*__________________________1849 *(चिलियान वाला युद्ध )ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई __________________________1962 (भारत चीन सीमा युद्ध) चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण | कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा | भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों कोछोड़ना पड़ा |*__________________________1964 *(भारत पाक युद्ध) भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई | फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना |*__________________________1999 *(कारगिल युद्ध जम्मू एवं) कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीतमिली |*__________________________**__________________________**
Saturday, 4 November 2017
युद्ध और उनके नाम
Subscribe to:
Posts (Atom)