Saturday, 4 November 2017

युद्ध और उनके नाम

--------------------------------------------
​भारतीय इतिहास में हुए प्रमुख युद्धों के नाम, कब और किसके बीच हुए पर आधारित सामान्य ज्ञान विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं के लिए बहुमूल्य​'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''326 ​((हाईडेस्पीज का युद्ध))​सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच जिसमे सिकंदर की विजय हुई*__________________________​26 *((कलिंग की लड़ाई सम्राट))​अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था और युद्ध के रक्तपात से विचलित होकर उन्होंने युद्ध न करने की कसम खाई*__________________________​712 *((सिंध की लड़ाई मोहम्मद)​ कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की |*__________________________​1191 *((तराईन का प्रथम युद्ध))​ मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ था | चौहान की विजय हुई |*__________________________​1192 *(तराईन का द्वितीय युद्ध)​ मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच| इसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई |*__________________________​1194 *(चंदावर का युद्ध इसमें)​ मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया |*__________________________​1526 *(पानीपत का प्रथम युद्ध)​ मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच |*__________________________​1527 *(खानवा का युद्ध इसमें बाबर)​ने राणा सांगा को पराजित किया |*__________________________​1529 *(घाघरा का युद्ध इसमें बाबर)​ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया |*__________________________​1531 *(चौसा का युद्ध )​ इसमें शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया |*__________________________​1540 *कन्नौज (बिलग्राम का युद्ध)​इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया |*__________________________​1556 *(पानीपत का द्वितीय युद्ध)​अकबर और हेमू के बीच |*__________________________​1565 *(तालीकोटा का युद्ध इस)​ युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्यूंकि बीजापुर, बीदर,अहमदनगर व गोलकुंडा की संगठित सेना ने लड़ी थी |*__________________________​1676 *(हल्दी घाटी का युद्ध)​ अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई|*__________________________​1757 *(प्लासी का युद्ध)​अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीवपड़ी |*__________________________​1760 *(वांडीवाश का युद्ध)​अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई |*__________________________​1761 *(पानीपत का तृतीय युद्ध)​अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच | जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई |*__________________________​1764 *(बक्सर का युद्ध)​अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच | अंग्रेजो की विजय हुई | अंग्रेजो को भारत वर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा |*__________________________​1767-69 *(प्रथम मैसूर युद्ध)​ हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई |*__________________________​1780-84 *(द्वितीय मैसूर युद्ध)​हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा |*__________________________​1790 *(तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध)​ टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारासमाप्त हुई |*__________________________​1799 *(चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध)​ टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच , टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ |*__________________________​1849 *(चिलियान वाला युद्ध )​ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई ​__________________________​1962 ​(भारत चीन सीमा युद्ध)​ चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण | कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा | भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों कोछोड़ना पड़ा |*__________________________​1964 *(भारत पाक युद्ध​) भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई | फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना |*__________________________​1999 *(कारगिल युद्ध जम्मू एवं)​ कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीतमिली |*__________________________**__________________________**

Tuesday, 17 October 2017

प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां

प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां
👇🏻👇🏻👇🏻
हरित क्रांति –खाद्यान्न उत्पादन
श्वेत क्रांति – दुग्ध उत्पादन
नीली क्रांति – मत्स्य उत्पादन
भूरी क्रांति – उर्वरक उत्पादन
रजत क्रांति – अंडा उत्पादन
पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन
कृष्ण क्रांति – बायोडीजल उत्पादन
लाल क्रांति – टमाटर/मांस उत्पादन
गुलाबी क्रांति – झींगा मछली उत्पादन
बादामी क्रांति – मासाला उत्पादन
सुनहरी क्रांति – फल उत्पादन
अमृत क्रांति – नदी जोड़ो परियोजनाएं
धुसर/स्लेटी क्रांति– सीमेंट
गोल क्रांति– आलु
इंद्रधनुषीय क्रांति– सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
सनराइज/सुर्योदय क्रांति– इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु
गंगा क्रांति– भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु वाटर मैन ऑफ इंडिया राजेन्द्र सिंह द्वारा
सदाबहार क्रांति– जैव तकनीकी
सेफ्रॉन क्रांति– केसर उत्पादन से
स्लेटी/ग्रे क्रांति–उर्वरको के उत्पादन से
हरित सोना क्रांति– – बाँस उतपादन से
मूक क्रांति– मोटे अनाजों के उत्पादन से
परामनी क्रांति– भिन्डी उत्पादन से
ग्रीन गॉल्ड क्रांति– चाय उत्पादन से
खाद्द श्रंखला क्रांति– भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से
खाकी क्रांति– चमड़ा उत्पादन से
व्हाइट गॉल्ड क्रांति– कपास उत्पादन सेs
N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से

विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम


** विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम **
----------------------------------------------
1. सात पहाड़ियों का नगर - रोम

2. पोप का शहर - रोम

3.रक्तवर्ण महिला - रोम

4.प्राचीन विश्व की साम्रज्ञी - रोम

5. पश्चिम का बेबीलोन - रोम

6. ईटरनल सिटी (होली सिटी) - रोम

7. एंटीलीज का मोती - क्यूबा

8. शुगर बाऊल ऑफ द वर्ल्ड - क्यूबा

9. गगनचुंबी इमारतों का नगर - न्यूयॉर्क

10. पर्ल ऑफ दी आरियंट - सिंगापुर

11. क्वेकर सिटी - फिलाडेल्फिया

12. हवा वाला शहर/गार्डन सिटी - शिकागो

13. चीन का शोक - ह्वांगहो नदी (पीली नदी)

14. निरंतर बहने वाले झरनों का शहर - क्विटो (इक्वेडोर)

15. हर्मिट किंगडम - कोरिया

16. लैंड ऑफ मॉर्निंग काम - कोरिया

17. लैंड ऑफ द गोल्डेन फ्लीस - ऑस्ट्रेलिया

18. लैंड ऑफ कंगारू - ऑस्ट्रेलिया

19. लैंड ऑफ गोल्डेन वूल - ऑस्ट्रेलिया

20. लैंड ऑफ थाउजेंड लेक्स - फिनलैंड

Sunday, 15 October 2017

नदियो के किनारे बसे भारत के प्रमुख नगर

नदियों के किनारे बसे भारत के प्रमुख नगर

       शहर             - नदी                  - राज्य
1.   आगरा           - यमुना                - उत्तर प्रदेश
2.   अहमदाबाद    - साबरमती           - गुजरात
3.   इलाहाबाद      - गंगा                  - उत्तर प्रदेश
4.   अयोध्या         - सरयू                 - उत्तर प्रदेश
5.   बद्रीनाथ         - गंगा                  - उत्तराखंड
6.   कोलकाता      - हुगली                - पश्चिम बंगाल
7.   कटक            - महानदी             - ओडिशा
8.   नई दिल्ली       - यमुना               - दिल्ली
9.   डिब्रूगढ़          - ब्रह्मपुत्र              - असम
10. फिरोजपुर       - सतलज             - पंजाब
11. गुवाहाटी        - ब्रह्मपुत्र               - असम
12. हरिद्वार          - गंगा                   - उत्तराखंड
13. हैदराबाद        - मूसी                  - तेलंगाना
14. जबलपुर        - नर्मदा                - मध्य प्रदेश
15. कानपुर          - गंगा                  - उत्तर प्रदेश
16. कोटा             - चंबल                - राजस्थान
17. जौनपुर          - गोमती               - उत्तर प्रदेश
18. पटना             - गंगा                  - बिहार
19. राजमुंदरी        - गोदावरी            - आंध्र-प्रदेश
20. श्रीनगर           - झेलम               - जम्मू और कश्मीर
21. सूरत              - ताप्ती                - गुजरात
22. तिरूचिरापल्ली - कावेरी              - तमिलनाडु
23. वाराणसी         - गंगा                 - उत्तर प्रदेश
24. विजयवाडा      - कृष्णा               - आंध्र प्रदेश
25. वडोदरा           - विश्वमित्री           - गुजरात
26. मथुरा              - यमुना               - उत्तर प्रदेश
27. औरैया             - यमुना              - उत्तर प्रदेश
28. इटावा              - यमुना              - उत्तर प्रदेश
29. बंगलौर            - वृषभावती        - कर्नाटक
30. फर्रुखाबाद       - गंगा                - उत्तर प्रदेश
31. फतेहगढ़          - गंगा                - उत्तर प्रदेश
32. कन्नौज             - गंगा               - उत्तर प्रदेश
33. मंगलौर            - नेत्रवती            - कर्नाटक
34. शिमोगा            - तुंगा नदी         - कर्नाटक
35. भद्रावती           - भद्रा               - कर्नाटक
36. होसपेट             - तुंगभद्रा          - कर्नाटक
37. कारवार            - काली             - कर्नाटक
38. बागलकोट         - घटप्रभा          - कर्नाटक
39. होन्नावर             - श्रावती           - कर्नाटक
40. ग्वालियर            - चंबल             - मध्य प्रदेश
41. गोरखपुर            - राप्ती             - उत्तर प्रदेश
42. लखनऊ             - गोमती           - उत्तर प्रदेश
43. कानपुर              - छावनी           - गंगा उत्तर प्रदेश
44. शुक्लागं              - गंगा              - उत्तर प्रदेश
45. चकेरी                - गंगा               - उत्तर प्रदेश
46. मालेगांव             - गिर्ना नदी       - महाराष्ट्र
47. संबलपुर             - महानदी         - ओडिशा
48. राउरकेला           - ब्राह्मणी          - ओडिशा
49. पुणे                   - मुथा              - महाराष्ट्र
50. दमन                  - गंगा नदी        - दमन
51. मदुरै                   - वैगई            - तमिलनाडु
52. तिरुचिरापल्ली      - कावेरी          - तमिलनाडु
53. चेन्नई                  - अड्यार         - तमिलनाडु
54. कोयंबटूर             - नोय्याल        - तमिलनाडु
55. इरोड                  - कावेरी          - तमिलनाडु
56. तिरुनेलवेली         - थमीरबारानी  - तमिलनाडु
57. भरूच                 - नर्मदा           - गुजरात
58. कर्जत                 - उल्हास         - महाराष्ट्र
59. नासिक               - गोदावरी        - महाराष्ट्र
60. महाड                 - सावित्री         - महाराष्ट्र
61. नांदेड़                 - गोदावरी        - महाराष्ट्र
62. नेल्लोर               - पेन्नार           - आंध्र-प्रदेश

Saturday, 14 October 2017

RBI के गवर्नर


*​✧ जानें आरबीआई के अबतक के सभी गवर्नर को...*
══════════════════
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के चीफ के रूप में उर्जित पटेल ने पद संभाल लिया। रघुराम राजन के बाद उर्जित पटेल इस बैंक के 24वें गवर्नर होंगे। 1935 में स्थापित इस प्रमुख बैंक में अबतक 23 गवर्नर बन चुके हैं। आइए जानते हैं कि उर्जित पटेल से पहले किस-किस ने और कब आरबीआई की कमान संभाली थी-
​ ══════════════════
*आरबीआई  के गवर्नर : कब-कब कौन रहा पद पर*
══════════════════
*1. सर ऑस्बॉर्न -* 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937

*2. सर जेम्स बैर्ड टेलर -* 1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943

*3. सर सीडी देशमुख -* 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949

*4. सर बेनेगल रामा राव -* 1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957

*5. केजी अंबेगांवकर -* 14 जनवरी 1957 से 28 जनवरी 1957

*6. एचवीआर इंगर -* 1 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962

*7. पीसी भट्टाचार्य -* 1 मार्च 1962 से 30 जून 1967

*8. एलके झा -* 1 जुलाई 1967 से 3 मई 1970

*9. बीएन अधारकर -* 4 मई 1970 से 15 जून 1970

*10. एस जगन्नाथन -* 16 जून 1970 से 19 मई 1975

*11. एनसी सेन गुप्ता -* 19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975

*12. केआर पुरी -* 20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977

*13. एम नरसिम्हा -* 3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977

*14. डॉ. आईजी पटेल -* 1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982

*15. डॉ. मनमोहन सिंह -* 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985

*16. ए घोष -* 15 जनवरी 1985 से 4 फरवरी 1985

*17. आनएन मलहौत्रा -* 4 फरवरी 1985 से 22 दिसंबर 1990

*18. एस वेंकटरमन -* 22 दिसंबर 1990 से 21 दिसंबर 1992

*19. सी. रंगराजन -* 22 दिसंबर 1992 से 21 नवंबर 1997

*20. डॉ. बिमल जलान -* 22 नवंबर 1997 से 6 सितंबर 2003

*21. डॉ. वाई वी रेड्डी -* 6 सितंबर 2003 से 5 सितंबर 2008

*22. डी. सुब्बाराव -* 5 सितंबर 2008 से 4 सितंबर 2013

*23. रघुराम राजन -* 5 सितंबर 2013 से 4 सितंबर 2016

*24. उर्जित पटेल -* 4 सितंबर 2016 से 12/12/2018

25.शक्तिकांत दास- 12 दिसंबर 2018 से पदभार 

Wednesday, 11 October 2017

Civil service prelims exams के लिये किताबो की सुची


दोस्तों, आज मैं आप को संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] की जो प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) हैं, उस प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) के सामान्य अध्ययन पेपर - I (जनरल स्टडी पेपर -I) के लिए हिंदी और इंग्लिश किताबों की सूची (बुक लिस्ट) के बारे में बताने जा रहा हूँ।
मैंने नीचे कुछ अच्छे - अच्छे हिंदी और इंग्लिश किताबों की सूची (बुक लिस्ट) दी हुई हैं
दोस्तों, सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] की जो प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) हैं, उस प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) के सामान्य अध्ययन पेपर - I (जनरल स्टडी पेपर -I) के लिए हिंदी और इंग्लिश किताबों की सूची (बुक लिस्ट) बताने से पहले मैं आपको
सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] की जो प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) हैं, उस प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) के बारें में कुछ जानकारी देता हूँ।
सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) को संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित किया जाता हैं।
प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) को संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित किया जाता हैं, इसलिए कभी - कभी प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) को यू.पी.एस.सी. सी - सैट भी कहा जाता हैं।
सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] की शुरुआत प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) से होती हैं, इसलिए कभी - कभी प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) को प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) भी कहा जाता हैं।
प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] की एप्टिट्यूड टेस्ट हैं, इसलिए कभी - कभी प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी एग्जाम) को सिविल सर्विस एप्टीटयूड टेस्ट (सी - सैट) भी कहा जाता हैं।
प्रांरभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) में बहुविकल्पी प्रश्न (मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन) होते हैं। मतलब यह हैं कि प्रांरभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होते हैं और चार विकल्पों में से उम्मीदवार को सही उत्तर चुनना होता हैं।
प्रांरभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) में दो तरह के पेपर्स होते हैं।
१) सामान्य अध्ययन पेपर - I [जनरल स्टडी पेपर - I] २) सामान्य अध्ययन पेपर - II [जनरल स्टडी पेपर - II]
👉 सामान्य अध्ययन पेपर - I [जनरल स्टडी पेपर - I] के लिए किताबों की सूची
दोस्तों, सामान्य अध्ययन पेपर - I (जनरल स्टडी पेपर - I) ज्यादातर सामान्य जागरुकता (जनरल अवेयरनेस) और
वर्तमान मामलों (करंट अफेयर्स) पर निर्भर करता हैं।
मैंने हिंदी और अंग्रेजी भाषा के उम्मीदवारों के लिए दो अलग - अलग किताबों की सूचीयाँ बनाई हुई हैं।
👉 प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (सामान्य अध्ययन पेपर - II) २०१७-२०१८ के लिए हिंदी और इंग्लिश किताबों की सूची
👉 हिंदी भाषा के उम्मीदवारों के लिए किताबों की सूची
[लिस्ट ऑफ बुक्स फॉर हिंदी लैंग्वेज कैंडिडेट्स] दोस्तों, सामान्य अध्ययन पेपर - I (जनरल स्टडी पेपर - I) में पुछे जानेवाले विषय को सामने रखते हुए मैंने यह सूची बनाई हुई हैं।

ज्यादातर सामान्य अध्ययन पेपर - I (जनरल स्टडी पेपर - I) में नीचे बताए हुए विषय पर ही प्रश्न पूछे जाते हैं।
१) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ [करन्ट इवेन्ट ऑफ अ नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल इम्पॉर्टन्स] २) भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन [हिस्ट्री ऑफ इंडिया अँन्ड इंडियन नैशनल मूव्मन्ट] ३) भारत और दुनिया का भूगोल [जीआग्रफी ऑफ इंडिया अँन्ड द वर्ल्ड] ४) भारतीय नीति और शासन [इंडियन पॉलिटी अँन्ड गवर्नन्स]
५) आर्थिक सामाजिक विकास [इकोनॉमिक्स अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट]
६) पर्यावरण पारिस्थितिकी [इन्वाइरन्मेनल इकोलॉजी]
अब मैं आपको एक - एक विषय को लेकर किताबों की सूची बता रहा हूँ।

१) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ [करन्ट इवेन्ट ऑफ अ नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल इम्पॉर्टन्स] राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय की वर्तमान घटनाओं की जानकारी हमें अखबार, पत्रिका, मोबाइल, टेलीविजन, सोशल मीडिया से मिल जाती हैं। परंतु मैं यहाँ आपको सिर्फ अखबार और पत्रिका के बारे में बता रहा हूँ।
ए) अखबार [न्यूजपेपर] वैसे देखा जाए तो मार्केट में बहुत सारे अच्छे - अच्छे अखबार हैं। लेकिन सभी अखबारों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा या सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपयुक्त अखबार हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) दैनिक जागरण २) दैनिक ट्रिब्यून
३) दैनिक भास्कर
४) बिज़्नस स्टैन्डर्ड ५) दैनिक नवज्योति
६) नवभारत टाइम्स ७) ब्रिटिश ब्रॉड्कैस्टिंग कॉर्परेशन (बी. बी. सी.)
बी) पत्रिका [मैगज़ीन / जर्नल]
पत्रिका (मैगज़ीन / जर्नल) के बारे में भी अखबार जैसा ही हैं। मतलब यह हैं कि मार्केट में बहुत सारी अच्छी - अच्छी पत्रिकाएँ (मैगज़ीन / जर्नल) हैं। लेकिन उन सभी पत्रिकाओं में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा या सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) योजना (मासिक) २) प्रतियोगिता दर्पण (मासिक)
३) कुरुक्षेत्र (मासिक) ४) सिविल सर्विसेज क्राॅनिकल (मासिक)
२) भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन [हिस्ट्री ऑफ इंडिया अँन्ड इंडियन नैशनल मूव्मन्ट]
भारत के इतिहास और भारत का राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में मार्केट में या इंटरनेट पर बहुत सारे अच्छे - अच्छे लेखकों के और प्रकाशकों के किताबें हैं, लेकिन उन सभी किताबों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ। १) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं, कक्षा ७ वीं, कक्षा ८ वीं, कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें ए) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं की किताबें - हमारे अतीत - १
बी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ७ वीं की किताबें - हमारे अतीत - २
सी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - हमारे अतीत - ३ (भाग - १) डी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - हमारे अतीत - ३ (भाग - २)
ई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - भारत और समकालीन विश्व - १ एफ) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - भारत और समकालीन विश्व - २
जी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - विश्व इतिहास के कुछ विषय
एच) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - भारतीय इतिहास के कुछ विषय (भाग - १) आई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - भारतीय इतिहास के कुछ विषय (भाग - ३)
२) बिपन चंद्र द्वारा आधुनिक भारत का इतिहास
३) बिपन चंद्र द्वारा भारत का राष्ट्रीय आंदोलन
३) भारत और दुनिया का भूगोल [जीआग्रफी ऑफ इंडिया अँन्ड द वर्ल्ड]
भारत और दुनिया का भूगोल इस विषय पर मार्केट में बहुत सारे अच्छे - अच्छे लेखकों और प्रकाशकों के किताबें हैं, लेकिन उन किताबों में से प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपयुक्त किताबें हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं, कक्षा ७ वीं, कक्षा ८ वीं, कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें ए) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं की किताबें - पृथ्वी : हमारा आवास
बी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ७ वीं की किताबें - हमारा पर्यावरण
सी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - संसाधन एवं विकास डी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - समकालीन भारत - १
ई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - समकालीन भारत - २ एफ) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - भारत भौतिक पर्यावरण
जी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य (भाग - १)
एच) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत आई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
जे) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य (भाग - २) के) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - भारत लोग और अर्थव्यवस्था
२) माजिद हुसैन द्वारा भारत एवं विश्व का भूगोल
४) भारतीय नीति और शासन [इंडियन पॉलिटी अँन्ड गवर्नन्स]
भारतीय नीति और शासन पर भी आपको मार्केट में बहुत सारे अच्छे - अच्छे लेखकों के और प्रकाशकों के किताबें मिल जाएंगे। लेकिन उन सभी किताबों में से प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) की तैयारी के लिए जो उपयुक्त किताबें हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ। १) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं, कक्षा ७ वीं, कक्षा ८ वीं, कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें
ए) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं की किताबें - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन - १ बी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ७ वीं की किताबें - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन - २
सी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन - ३ डी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - लोकतांत्रिक राजनीति - १
ई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - लोकतांत्रिक राजनीति - २
एफ) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - राजनितिक सिद्धांत जी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार
एच) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - समकालीन विश्व राजनीति आई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ की किताबें - स्वतंत्र भारत में राजनीति
२) एम. लक्ष्मीकांत द्वारा भारत की राजव्यवस्था
३) डी. डी. बसु द्वारा भारत का संविधान - एक परिचय
५) आर्थिक और सामाजिक विकास [इकोनॉमिक अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट]
आर्थिक और सामाजिक विकास विषय पर भी आपको मार्केट में बहुत सारे अच्छे - अच्छे लेखकों और प्रकाशकों के किताबें मिलेंगे, लेकिन उन किताबों में से प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा के लिए जो उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें
ए) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - अर्थशास्त्र बी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० की किताबें - आर्थिक विकास की समझ
सी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास डी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - समाज का बोध
ई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - समाजशास्त्र परिचय
एफ) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - व्याशथी अर्थशास्त्र जी) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - समष्टि अर्थशास्त्र - एक परिचय
एच) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - भारतीय समाज आई) राष्ट्रीय परिषद की शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - भारत में सामाजिक परिवर्तन और विकास २) भारत के वित्त सरकार के मंत्रालय द्वारा भारत के आर्थिक सर्वेक्षण ३) रमेश सिंह द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था
६) पर्यावरण परिस्थितिकी [इन्वाइरन्मेनल इकोलॉजी] पर्यावरण और परिस्थितिकी पर भी बहुत सारे अच्छे - अच्छे लेखकों ने किताबें लिखी हुई हैं, लेकिन उन किताबों में से प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए जो उपयुक्त किताबें हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) योजना पत्रिका (मासिक) २) कुरुक्षेत्र पत्रिका (मासिक)
३) पर्यावरण के मुद्दों पर वर्तमान घटनाएं ४) माजिद हुसैन द्वारा पर्यावरण एवं परिस्थितिकी

👉 प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (सामान्य अध्ययन पेपर - I और सामान्य अध्ययन पेपर - II) २०१७-२०१८ के लिए उपयुक्त सामान्य ज्ञान, प्रश्न संग्रह, प्रैक्टिस संग्रह, साल पुस्तक, करन्ट अफेयर्स की हिंदी और इंग्लिश किताबों की सूची
👉 अंग्रेजी भाषा के उम्मीदवारों के लिए किताबों की सूची [लिस्ट ऑफ बुक्स फॉर इंग्लिश लैंग्वेज कैंडिडेट्स]
दोस्तों, मैंने अभी तक आपको हिंदी भाषा के उम्मीदवारों के लिए किताबों की सूची के बारे में बताया हुआ हैं। अब मैं आपको अंग्रेजी भाषा के उम्मीदवारों के लिए किताबों की सूची के बारे में बताने जा रहा हूँ।
अंग्रेजी भाषा के उम्मीदवारों के लिए भी ज्यादातर सामान्य अध्ययन पेपर - I (जनरल स्टडी पेपर - I) में नीचे बताए विषय पर ही प्रश्न पूछे जाते हैं। १) करन्ट इवेन्ट ऑफ अ नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल इम्पॉर्टन्स
२) हिस्ट्री ऑफ इंडिया अँन्ड इंडियन नैशनल मूव्मन्ट
३) जीआग्रफी ऑफ इंडिया अँन्ड द वर्ल्ड
४) इंडियन पॉलिटी अँन्ड गवर्नन्स
५) इकोनॉमिक्स अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट ६) इन्वाइरन्मेनल इकोलॉजी
अब मैं आपको एक - एक विषय को लेकर किताबों की सूची बता रहा हूँ।

१) करन्ट इवेन्ट ऑफ अ नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल इम्पॉर्टन्स
करन्ट नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल इवेन्ट की जानकारी हमें अखबार, पत्रिका, मोबाइल, टेलीविजन, सोशल मीडिया, वेबसाइट्स, एप्लीकेशन से भी मिलती हैं। परंतु मैं यहा आपको सिर्फ अखबार (न्यूजपेपर) और पत्रिका (मैगज़ीन / जर्नल) के बारे में ही बता रहा हूँ।
ए) अखबार [न्यूजपेपर]
प्रांरभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को करन्ट इवेन्ट ऑफ अ नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल की जानकारी होनी बहुत जरूरी होती हैं।
उम्मीदवारों की मदद के लिए मार्केट ने बहुत सारे अच्छे - अच्छे अखबार (न्यूजपेपर) हैं, लेकिन जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं होती हैं ऐसे उम्मीदवार अखबार (न्यूजपेपर) को लेकर कंफुज रहते हैं। मार्केट में बहुत सारे अखबार (न्यूजपेपर) हैं, उन अखबारों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए बहुत अच्छे हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) द हिंदू २) टाइम्स ऑफ इंडिया
३) इंडियन एक्सप्रेस
४) इकोनॉमिक्स टाइम्स ५) बिज़्नस स्टैन्डर्ड
६) द ट्रिब्यून ७) ब्रिटिश ब्रॉड्कैस्टिंग कॉर्परेशन (बी. बी. सी.)
बी) पत्रिका [मैगज़ीन / जर्नल]
हमें पत्रिका से भी करन्ट इवेन्ट ऑफ अ नैशनल अँन्ड इंटरनैशनल की जानकारी मिलती हैं। मार्केट में बहुत सारी अच्छी - अच्छी पत्रिकाएँ हैं, लेकिन उन सभी पत्रिकाओं में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) योजना मैगज़ीन / जर्नल (मंथली) २) प्रतियोगिता दर्पण मैगज़ीन / जर्नल (मंथली) ३) फ्रंटलाइन मैगज़ीन / जर्नल (मंथली)
४) सिविल सर्विसेज क्राॅनिकल मैगज़ीन / जर्नल (मंथली) ५) कुरुक्षेत्र मैगज़ीन / जर्नल (मंथली)
२) हिस्ट्री ऑफ इंडिया अँन्ड इंडियन नैशनल मूव्मन्ट
मार्केट में हिस्ट्री ऑफ इंडिया अँन्ड इंडियन नैशनल मूव्मन्ट पर बहुत सारी अच्छी - अच्छी किताबें हैं, लेकिन उन सभी किताबों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सेवा एग्जाम) के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं, कक्षा ७ वीं, कक्षा ८ वीं, कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें
ए) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं की किताबें - आउर पास्ट - I बी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ७ वीं किताबें - आउर पास्ट - II
सी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - आउर पास्ट - III (पार्ट - २) डी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - इंडिया अँन्ड कन्टेम्परेरी वर्ल्ड - I
ई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - इंडिया अँन्ड कन्टेम्परेरी वर्ल्ड - II एफ) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री
जी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - थीम्स इन इंडियन हिस्ट्री (पार्ट - १)
एच) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - थीम्स इन इंडियन हिस्ट्री (पार्ट - २) आई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - थीम्स इन इंडियन हिस्ट्री (पार्ट - ३)
२) हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया बाइ बिपन चंद्र
३) हिस्ट्री ऑफ इंडिया अँन्ड इंडियन नैशनल मूव्मन्ट बाइ जिगीषा
३) जीआग्रफी ऑफ इंडिया अँन्ड द वर्ल्ड
इंडिया की जीआग्रफी और वर्ल्ड की जीआग्रफी पर मार्केट में बहुत सारी अच्छी - अच्छी किताबें हैं। लेकिन उन सभी किताबों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ। १) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं, कक्षा ७ वीं, कक्षा ८ वीं, कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें ए) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं की किताबें - द अर्थ आउर हैबिटैट
बी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ७ वीं की किताबें - आउर इन्वाइरन्मन्ट
सी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - रीसॉर्सिज़ अँन्ड डेवलेपमेंट डी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - कन्टेम्परेरी इंडिया - I
ई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - कन्टेम्परेरी इंडिया - II एफ) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - फंडामेंटल ऑफ फिज़िकल जीआग्रफी
जी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - इंडिया : फिज़िकल इन्वाइरन्मन्ट
एच) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - फंडामेंटल ऑफ ह्यूमन जीआग्रफी आई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - इंडिया पीपल अँन्ड इकोनॉमी
२) इंडियन अँन्ड वर्ल्ड जीआग्रफी बाइ मजीद हुसैन
३) इंडियन अँन्ड वर्ल्ड जीआग्रफी बाइ डी. आर. खुल्लर
४) इंडियन पॉलिटी अँन्ड गवर्नन्स इंडियन पॉलिटी अँन्ड गवर्नन्स पर बहुत सारी अच्छी - अच्छी किताबें मार्केट में हैं, उन सभी किताबों में से प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए जो उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें
ए) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर.टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - डेमोक्रैटिक पॉलिटिक्स - I बी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - डेमोक्रैटिक पॉलिटिक्स - II
सी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - इंडियन कॉन्स्टटूशन अट वर्क डी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - पॉलिटिकल थीअरी
ई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - कन्टेम्परेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स
एफ) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - पॉलिटिक्स इन इंडिया सिन्स इन्डिपेन्डन्स
२) इंडियन पॉलिटी बाइ एम. लक्ष्मीकांत ३) इंडियन पॉलिटी अँन्ड गवर्नन्स बाइ जिगीषा
५) इकोनॉमिक्स अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट
मार्केट में इकोनॉमिक्स अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट पर भी बहुत सारी अच्छी - अच्छी किताबें हैं, लेकिन उन किताबों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं, कक्षा ७ वीं, कक्षा ८ वीं, ९ वीं, कक्षा १० वीं, कक्षा ११ वीं और कक्षा १२ वीं की किताबें
ए) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ६ वीं की किताबें - सोशल अँन्ड पॉलिटिकल लाइफ - I बी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ७ वीं की किताबें - सोशल अँन्ड पॉलिटिकल लाइफ - II
सी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ८ वीं की किताबें - सोशल अँन्ड पॉलिटिकल लाइफ - III
डी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ९ वीं की किताबें - इकोनॉमिक्स ई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १० वीं की किताबें - अन्डर्स्टैन्डिंग इकोनॉमिक्स डेवलेपमेंट
एफ) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - इंडियन इकोनॉमीक डेवलेपमेंट जी) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा ११ वीं की किताबें - अन्डर्स्टैन्डिंग सोसायटी
एच) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - इन्ट्रोडक्टरी माइक्रोइकोनॉमिक्स
आई) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - इंडियन सोसायटी जे) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - सोशल चेंज अँन्ड डेवलेपमेंट इन इंडिया
२) इकोनॉमिक्स सर्वे ऑफ इंडिया बाइ मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया
३) इंडियन इकोनॉमी बाइ रमेश सिंह ४) इकोनॉमिक्स अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट बाइ एस. मैत्रा ५) इकोनॉमिक्स अँन्ड सोशल डेवलेपमेंट इन इंडिया बाइ जिगीषा
६) इन्वाइरन्मेनल इकोलॉजी
इन्वाइरन्मेनल इकोलॉजी पर भी बहुत सारी अच्छी - अच्छी किताबें मार्केट में हैं, लेकिन उन किताबों में से जो प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए उपयुक्त हैं, मैं उनके नाम आपको बता रहा हूँ।
१) नैशनल कौन्सिल ऑफ एज्यूकैशनल रिसर्च अँन्ड ट्रेनिंग (एन. सी. ई. आर. टी.) की कक्षा १२ वीं की किताबें - बायोलॉजी (सिर्फ चैप्टर १३ से १६ तक) २) इन्वाइरन्मन्ट अँन्ड इकोलॉजी बाइ माजिद हुसैन
३) इन्वाइरन्मन्ट बाइ डी. आर. खुल्लर अँन्ड जे. ए. सी. एस. राव
४) इन्वाइरन्मेनल इकोलॉजी बाइ डॉ. आर. सी. मिश्रा
दोस्तों, लेख में बताई हुई सभी किताबें सिविल सेवा परीक्षा [सिविल सर्विसेज एग्जाम (सी. एस. ई.)] के नये पाठयक्रम (सिलेबस) और पैटर्न के अनुसार हैं। इस लेख में बताई हुई सभी किताबें प्रांरभिक सिविल सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी सिविल सर्विसेज एग्जाम) के लिए उपयुक्त किताबें हैं।